काशी से खजुराहो तक दौड़ी श्रद्धा और विकास की बुलेट- चित्रकूट पहुंची वंदे भारत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 8, 2025

काशी से खजुराहो तक दौड़ी श्रद्धा और विकास की बुलेट- चित्रकूट पहुंची वंदे भारत

कर्वी स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब 

राम की तपोस्थली से रफ्तार की यात्रा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट ने शनिवार को विकास और श्रद्धा का संगम देखा, जब वाराणसी से खजुराहो के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐतिहासिक आगमन कर्वी रेलवे स्टेशन पर हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वाराणसी से शुभारंभ की गई यह अति आधुनिक ट्रेन जब चित्रकूट पहुँची, तो पूरे स्टेशन पर उत्सव का माहौल बन गया। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, प्रमुख अभियंता जेसी चौरसिया और रंजना उपाध्याय समेत कई जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन का भव्य स्वागत कर हरी झंडी

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते भाजपाई

दिखाकर रवाना किया। पूर्व सांसद ने कहा कि वंदे भारत न सिर्फ रेल का नाम है, बल्कि बुंदेलखंड की रफ्तार और आत्मगौरव का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ट्रेन से अब चित्रकूट, प्रयागराज, विंध्याचल और खजुराहो जैसे धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी और पर्यटक आवागमन में ऐतिहासिक बढ़ोतरी होगी। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि यह चित्रकूट के लिए नया अध्याय है, जो तीर्थाटन, पर्यटन और आर्थिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को भक्ति और देशभक्ति से सराबोर कर दिया, जिन्हें अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कर्वी स्टेशन पर वंदे भारत के स्वागत में आमजन, रेलवे अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता एक सुर में बोले- जय श्रीराम, वंदे भारत, वंदे मातरम।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages