डा. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में लगा रक्तदान शिविर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, November 14, 2025

डा. वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में लगा रक्तदान शिविर

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए कराया जाएगा रक्त उपलब्ध

फतेहपुर, मो. शमशाद । बच्चों की भावनाओं का कोई मोल नहीं होता क्योंकि सच में बच्चों में ईश्वर का निवास होता है। इस भाव को ध्यान में रखकर बाल दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की उपलब्धता हेतु डॉ वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल वर्मा चौराहा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते सीएमओ।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि, विद्यालय के प्रबंधक संजीव पटेल व रेडक्रास चेयरमैन ने फीता काटकर किया। रक्तदानियों में प्रबंधक संजीव पटेल व प्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी ने रक्तदान किया। पांच लोगों ने रेडक्रास द्वारा आयोजित अगले शिविर में रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी व रेडक्रास चेयरमैन ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही दोपहर एक बजे बाल दिवस श्रीकृष्ण आदर्श विद्या मंदिर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को खाद्य सामग्री बिस्कुट, टॉफियां व गुब्बारे देकर खुशियां बांटने की छोटी सी कोशिश की। बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश थे। बच्चे अपनी खुशी का इज़हार इशारों में कर रहे थे। साथ ही सभी बच्चों को डॉ अनुराग ने डेंगू से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि भी दी। इस अवसर पर रीता सिंह तोमर, सुरेश श्रीवास्तव, दिव्यांग विद्यालय के प्रबंधक सीताराम यादव, चैतन्य कुमार, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से रक्त संचरण समिति संयोजक अशोक शुक्ल, बृजकिशोर, विनोद कुमार, श्लोक कुमार, अमन मिश्रा डीएमलएलटी छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages