पटेल चौक से शिवरामपुर तक गूंजा संदेश
फिर जली लौह पुरुष के नाम की लौ
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को आयोजित एकता मार्च पदयात्रा ने पूरे जनपद में राष्ट्रभक्ति की नई ऊर्जा भर दी। पूर्व मंत्री व यात्रा संयोजक चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में यह यात्रा पटेल चौक से प्रारंभ होकर शिवरामपुर स्थित शिशु मंदिर तक निकली। इस ऐतिहासिक मार्च में एमएलसी जितेन्द्र कुमार सेंगर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
![]() |
| बेटियों को सम्मानित करते समाजसेवी |
यात्रा उपरांत आयोजित जनसभा में सेंगर ने कहा कि एक भारत- श्रेष्ठ भारत का सपना सरदार पटेल की देन है, जिसे आज मोदी सरकार साकार कर रही है। अनिल यादव ने कहा कि यह यात्रा राष्ट्र की एकता और अखंडता को और सुदृढ़ करने का प्रयास है। जिला अध्यक्ष ने याद दिलाया कि सरदार पटेल ने 500 रियासतों को भारत में मिलाकर एक अखंड राष्ट्र की नींव रखी थी। पूर्व मंत्री उपाध्याय ने कहा कि पटेल जी के आदर्श प्रधानमंत्री मोदी के जीवन में प्रेरणा का स्तंभ हैं, और इसी सोच से एकता यात्रा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनी है। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मोदी जी की श्रद्धा और एकता के प्रतीक के रूप में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनकर खड़ी है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद आरके पटेल, चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने किया और विधानसभा संयोजक बृजेश पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment