नुक्कड़ नाटक के जरिए हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का दिया जोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

नुक्कड़ नाटक के जरिए हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का दिया जोर

बाबूलाल चौराहे पर छात्र-छात्राओं ने चलाया यातायात जागरुकता कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । यातायात माह नवंबर के तहत आयोजित कार्यक्रम में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज और नगर पालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और संगीत के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन का का संदेश दिया। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के साथ ही प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

गीत व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक करती छात्राएं।

शहर के व्यस्ततम बाबूलाल चौराहा में गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक के नेतृत्व में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज और नगर पालिका बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से यातायात नियमों के बारे मे जागरुक किया। छात्र-छात्राओं ने अभिनय, काल्पनिक घटनाओं व संगीत के माध्यम से लोगों का यह समझाने का प्रयास किया कि सड़क पर एक छोटी सी चूक उन्हे व उनके परिवार को अपूर्णीय क्षति की ओर ले जा सकती है। यातायात नियमों का पालन करना न केवल स्वयं तथा दूसरों की जीवन रक्षा के लिए जरुरी है। साथ ही यह सभी नागरिकों का कर्तव्य भी है। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत दी। सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर ने कहा कि पुलिस द्वारा माह भर चलाए जा रहे विशेष जागरुकता अभियान में प्रत्येक स्कूली छात्र-छात्राएं जिले की पुलिस की ब्रांड एंबेस्डर हैं। छात्र-छात्राओं से आस-पास के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया। इस मौके प यातायात प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा.पीयूष मिश्र, यातायात सुरक्षा समिति सदस्य सुनील सक्सेना समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages