पंचायत चुनाव में शक्ति प्रदर्शन
अनुप्रिया मिशन पर जुटा अपना दल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपना दल (एस) ने पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा 2027 तक की रणनीति का आगाज करते हुए शुक्रवार को जबरदस्त जोश के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। यह बैठक अल्पसंख्यक मंच के जिलाध्यक्ष शहीद अनवर के आवास पर हुई, जहां महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राजेश पटेल बुलबुल, राष्ट्रीय सचिव एवं विधानसभा प्रभारी, मुख्य अतिथि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल ने और संचालन फूल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि राजेश पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी विजयी बनाएं,
![]() |
| बैठक में मौजूद सदस्यगण |
ताकि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदों पर अपना दल (एस) का झंडा लहराए। विधायक अविनाश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पंचायत चुनाव की जीत ही 2027 विधानसभा विजय की नींव बनेगी- दोनों सीटों पर अपना दल (एस) का विधायक बने, यही हमारा लक्ष्य है। बैठक में नाथूराम पटेल, केशव पटेल, महेंद्र सिंह, दिलीप पटेल, जब्बर सिंह पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के मिशन हर झोपड़ी, हर खोपड़ी- नीला केसरिया झंडा को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने बूथ-सेक्टर स्तर तक संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान में सक्रियता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment