सोनेपुर स्टेडियम की खेल प्रतियोगिता में दिखा युवा ऊर्जा का जोश, उभरते सितारों ने किया कमाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 17, 2025

सोनेपुर स्टेडियम की खेल प्रतियोगिता में दिखा युवा ऊर्जा का जोश, उभरते सितारों ने किया कमाल

विभिन्न स्पर्धाओं में जीते मेडल 

सोनेपुर स्टेडियम गूँजा तालियों से 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सोमवार को चित्रकूट के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनेपुर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ, जहां युवा ऊर्जा और खेल-जुनून का अद्भुत संगम देखने को मिला। उद्घाटन के अवसर पर कोऑपरेटिव संघ बांदा/चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुश्री भानु प्रसाद और जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलों की शुरुआत की। 400 मीटर में बालक वर्ग में बुद्ध विलास, अंकित और रितेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में गंगा, शिल्पी पटेल और लवली सिंह ने स्थान बनाया। 800 मीटर में अशोक कुमार, यश कुमार और रामधारी ने बाजी मारी, तो 200 मीटर में सचिन सोनकर, रविकांत

स्टेडियम में जीतने के बाद पदक के साथ छात्रगण

और अशोक कुमार चमके। बालिका वर्ग में गंगा, रेशमा और शिल्पी पटेल ने प्रतिभा का दम दिखाया। 100 मीटर में रविकांत, सचिन, अरविंद तथा बालिका वर्ग में रेशमा, शिल्पी और राबिया ने बढ़त बनाई। सब-जूनियर वर्ग में अर्पित, धीरेंद्र, लक्ष्मी प्रसाद, आकांक्षा, अंजलि और स्नेहा यादव विजेता रहे। वॉलीबॉल में सेंट थॉमस और कबड्डी में जन सेवा इंटर कॉलेज ने परचम लहराया। निर्णायक मंडल में अरविंद कुमार सोनकर, उदय भान सिंह, अवधेश सिंह, हरगोविंद सिंह और कोच अंगद सिंह यादव की भूमिका सराहनीय रही। अंत में सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा घोषणा की गई कि कल सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages