दिल्ली विस्फोट के बाद जिले में हाई अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 11, 2025

दिल्ली विस्फोट के बाद जिले में हाई अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम चेकिंग जारी, पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय

भीड़भाड़ वाले मार्गों पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

फतेहपुर, मो. शमशाद । देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए विस्फोट की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस गंभीर सुरक्षा चुनौती के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तत्काल हाई अलर्ट घोषित कर दिया। जिले भर में पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय हो गई, जो रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक लाइन, पुलिस उपाधीक्षक थरियांव वीर सिंह, शहर कोतवाल तारकेश्वर राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किया। जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा की भावना जगाना और किसी भी संभावित

भीड़ भाड़ वाले इलाके में फ्लैग मार्च की अगुवई करते एएसपी व सीओ।

खतरे को पहले ही नेस्तनाबूद करना था। पुलिस टीमों ने न केवल मार्च निकाला, बल्कि संदिग्ध व्यक्तियों, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से गहन जांच-पड़ताल भी की। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री की तलाशी ली गई, जबकि बस स्टॉप और बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई। एएसपी ने कहा कि दिल्ली की घटना को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। टीमें 24 घंटे अलर्ट पर हैं और जनता को पूरा भरोसा है कि जिला पूरी तरह सुरक्षित है। सीओ थरियांव वीर सिंह ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिले के आला अधिकारी भी पूरी तरह सतर्क हैं। मंगलवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरे जिले में भ्रमण करती नजर आईं। जिसमें थाना स्तर पर भी फ्लैग मार्च आयोजित किए गए। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। शहर कोतवाल तारकेश्वर राय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है। फ्लैग मार्च और चेकिंग से न केवल अपराधियों में दहशत पैदा हो रही है, बल्कि आम नागरिकों को भी यह एहसास हो रहा है कि पुलिस उनके साथ है। खुफिया एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं और जिले के संवेदनशील इलाकों में गुप्त निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाके की जांच से जुड़ी किसी भी इनपुट को तत्काल अमल में लाया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं, जबकि एसपी कार्यालय से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। यह फ्लैग मार्च और सघन चेकिंग अभियान जिले के विभिन्न हिस्सों जैसे रेलवे स्टेशन, जीटी रोड, बस स्टैंड, बाजार और धार्मिक स्थलों पर केंद्रित रहा। पुलिस ने वाहनों की रैंडम चेकिंग भी की और संदिग्ध सामान की जांच के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages