हाईवे किनारे ढाबा संचालकों को सख्त निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद को सड़क दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे जीरो फैटेलिटी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना कल्याणपुर अखिलेश कुमार, एनएचएआई रोड सेफ्टी मैनेजर अतुल यादव, प्रभारी यातायात लालजी सविता तथा क्रिटिकल कॉरिडोर टीम (थाना मलवां, कल्याणपुर व बकेवर) ने होटल आर्य (थाना कल्याणपुर क्षेत्र) में हाईवे से सटे सभी होटल-ढाबा संचालकों की एक विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में ढाबा मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए अपने प्रतिष्ठान के सामने उचित पार्किंग की
![]() |
| ढाबा संचालको के साथ बैठक करते क्षेत्राधिकारी बृजमोहर राय। |
व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें। हाईवे पर बने अवैध कांटे (स्पीड ब्रेकर) तत्काल प्रभाव से हटाए जाएं। हाईवे पर खड़े अवैध वाहनों को तुरंत हटवाएं, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। निर्देशों के तुरंत बाद यातायात पुलिस व क्रिटिकल कॉरिडोर टीम ने मौके पर पहुंचकर हाईवे पर खड़े अवैध वाहनों को हटवाया और कई वाहनों के चालान भी काटे गए। क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय ने कहा कि हाईवे पर अतिक्रमण और अनुशासनहीनता दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। जनपद को शून्य मृत्यु जिला बनाने के लिए इस तरह की मुहिम लगातार जारी रहेगी और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


No comments:
Post a Comment