जनसभा के साथ मनाया महापरिनिर्वाण दिवस, दी श्रद्धांजलि
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय स्वराज पैंथर द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तिंदवारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोखरही स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विशाल जनसभा व भीम ज्योति यात्रा का आयाेजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की। जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नालाल दिनकर ने कहा कि बाबा साहब देश के वंचितो के भाग्य विधात हैं। उन्होंने भेदभाव को खत्म करने के लिए न केवल कानून बनाया, बल्कि समाज के चहुमुखी विकास के लिए भी कानूनी बाध्यता तय की। विशिष्ट अतिथि एवं राष्ट्रीय महासचिव फौजी राजबहादुर सिंह कुशवाहा
![]() |
| प्रतिमा पर माल्यार्पण करते राष्ट्रीय अध्यक्ष |
ने बाबा साहब को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि उनकी दूरगामी सोच ने पुराने भारत को नए भारत में तब्दील कर दिया है। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रभारी केशपाल वर्मा ने कहा कि सरकारे बाबा साहब के विचारों के अनुरूप काम कर रही हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी बहुत कुछ काम किया जाना बाकी हैं। इसी प्रकार मुख्य वक्ता व मप्र के प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद रैकवार ने भी बाबा साहब को याद कर उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह चौधरी ने किया। कार्यक्रम में दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष फूलचंद्र वर्मा, गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज सेन, उप्र. के महासचिव महेंद्र सिंह लोहिया, ओमकार सिंह पटेल, संतोष कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष रामबाबू वर्मा, मकबूल अहमद, धर्मराज यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जनसभा के उपरांत भीमज्योति यात्रा निकाली गई जो तिंदवारी रोड होते हुए बबेरू चौराहे के आगे पेट्रोल पंप पास समाप्त हुई। कार्यक्रम संयोजक व तिंदवारी ब्लाक अध्यक्ष हरीचरन वर्मा ने सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment