चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सशस्त्र सेना झंडा दिवस का शुभारंभ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल अवधेश सिंह (अप्रा) ने जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को प्रतीक झंडा लगाकर किया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने दान पात्र में स्वैच्छिक योगदान दिया। 7 दिसंबर 1949 से मनाया जा रहा यह दिवस उन शहीदों, पूर्व सैनिकों और घायल जवानों के सम्मान का प्रतीक है, जिन्होंने सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। यह अवसर समाज के हर नागरिक को यह स्मरण कराता है कि वीर नारियों, अपंग पूर्व सैनिकों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे
![]() |
| डीएम को प्रतीक झंडा देते पुनर्वास अधिकारी कर्नल अवधेश सिंह |
जवानों की सहायता केवल संवेदना नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। झंडा दिवस के माध्यम से थलसेना, नौसेना और वायुसेना के वीरों के पराक्रम और त्याग को नमन करते हुए धन संग्रह कर उनकी देखभाल और पुनर्वास में सहयोग का संदेश दिया जाता है। अधिकारी-कर्मचारियों, नागरिकों और उद्योगपतियों से अपील है कि इस पुनीत दिवस को सम्मान, संवेदना और योगदान के साथ मनाएं।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment