28 ग्रामीण व एक शहरी केंद्र पर चला स्वास्थ्य मेला, 1205 लोगों को मिला उपचार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

28 ग्रामीण व एक शहरी केंद्र पर चला स्वास्थ्य मेला, 1205 लोगों को मिला उपचार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जनपद में रविवार का दिन इस बार पूरी तरह स्वास्थ्य समर्पित रहा, जब 07 दिसंबर को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला जिले के 28 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और 1 शहरी केंद्र पर एक साथ आयोजित हुआ। शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के तहत आयोजित इस मेले में वंचित वर्ग को एक ही मंच पर उपचार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया। मेले में कुल 1205 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कीं, जिनमें 560 पुरुष, 447 महिलाएं और 198 बच्चे शामिल रहे। 46 चिकित्सकों और 98 पैरामेडिकल कर्मियों की टीम ने संचारी रोग,

स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों का चेक अप करते डॉक्टर 

फाइलेरिया, कुष्ठ, क्षयरोग, मातृ व बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन तथा आयुष्मान-गोल्डेन कार्ड जैसी सेवाएं प्रदान कीं। विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई गईं। मेले का निरीक्षण नोडल अधिकारियों, एसीएमओ, डीसीएमओ, डीएमओ व ब्लॉक चिकित्सा अधीक्षकों ने किया। प्रशासन ने जनमानस से अपील की है कि आगामी प्रत्येक रविवार आयोजित होने वाले इस मेले का अधिक से अधिक लाभ लें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages