ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि मिंटू सिंह का जताया आभार
गढ़चपा में बना पहरतरा- पतेरिया मार्ग पूरा
नई सड़क ने विकास की राह खोली
मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मानिकपुर विकासखंड में वह काम आखिरकार हो ही गया, जिसकी चर्चा दशकों से केवल उम्मीदों में थी। ग्राम पंचायत गढ़चपा के मजरा पहरतरा पुरवा, भुनजवन डेरा और पतेरिया के लोगों के लिए आवागमन अब तक किसी संघर्ष से कम नहीं था। बरसात हो या धूप, पगडंडियों से भरा यह इलाका ग्रामीणों को हर रोज कठिनाई की राह पर धकेलता रहा। लेकिन ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को समझते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह ने वह कदम उठा दिया जिसकी प्रतीक्षा आजादी के बाद से थी। मिंटू सिंह ने पतेरिया से पहरतरा पुरवा और भुनजवन डेरा को जोड़ने वाला
![]() |
| गढ़चपा में बना पहरतरा- पतेरिया मार्ग पूरा |
संपर्क मार्ग बनवाकर न केवल राहत पहुँचाई, बल्कि पूरे क्षेत्र को नई दिशा दे दी। सड़क बनने के साथ ही इन मजरों में विकास की एक ताजा हवा दौड़ पड़ी है। कई और संपर्क मार्ग तैयार कर मिंटू सिंह ने गांवों को एक-दूसरे से जोड़ा, जिससे जीवन आसान और उम्मीदें मजबूत हुई हैं। ग्रामीणों ने इसे केवल सड़क नहीं बल्कि विकास की मजबूत नींव बताया। कई स्थानों पर लोगों ने खुशी में जयकारे लगाए और खुलकर आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि जो दशकों में कोई नहीं कर पाया, वह मिंटू सिंह ने कर दिखाया। मिंटू सिंह का कहना है कि यह शुरुआत भर है- अब गांव में सड़कें विकास की गति बनेंगी और ग्रामीणों को सफर नहीं, सुगमता का तोहफा मिलेगा। पूरे क्षेत्र में इसी विश्वास की एक नई चमक दिख रही है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment