प्रांतीय बैठक में गूंजा नारा
कर्मचारी संघर्ष की निर्णायक हुंकार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बुधवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक प्रांतीय कार्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत भारत माता और परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद अखिल भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ में उपाध्यक्ष चुने जाने पर अरुणभान तिवारी तथा मंत्री मनोनीत होने पर भावना यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक का केंद्र बिंदु 27 एवं 28 दिसंबर को मेरठ में होने वाला दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन रहा, जिसके लिए सभी क्षेत्रों से अधिवेशन शुल्क जमा करने और व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। बैठक में यह संदेश उभरकर सामने आया कि उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की एकता और संघर्ष की वह
![]() |
| बैठक में मौजूद रोडवेज संघ कर्मचारीगण |
पुरानी लौ एक बार फिर प्रबल हो उठी है। सभी क्षेत्रों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि मेरठ अधिवेशन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि कर्मचारियों के सम्मान, अधिकारों और संगठन की शक्ति का प्रतीक बनेगा। तय किया गया कि अधिवेशन शुल्क 15 दिसंबर तक प्रांत को जमा कराया जाएगा तथा 27-28 दिसंबर को मेरठ में सभी क्षेत्र पूरे दमखम के साथ उपस्थित रहेंगे। चित्रकूट धाम क्षेत्र बाँदा के क्षेत्रीय मंत्री पवन कुमार गुप्ता ने कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए स्पष्ट कहा कि आज कर्मचारी हित में वास्तविक संघर्ष केवल रोडवेज कर्मचारी संघ ही कर रहा है, जिसके कारण संगठन के प्रति भरोसा लगातार बढ़ रहा है। प्रांतीय बैठक में लगभग सभी क्षेत्रों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment