मोर्चा पदाधिकारियों ने बैठक कर मजदूरों को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 2, 2025

मोर्चा पदाधिकारियों ने बैठक कर मजदूरों को किया जागरूक

मजदूरों से श्रम विभाग में पंजीकरण कराए जाने का किया आह्वान

बांदा, के एस दुबे । जिले के जमुनीपुर गांव में असंगठित मजदूर मोर्चा ने मंगलवार को जागरूकता बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मजदूरों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई बताया गया कि पंजीकरण, सुमंगला कन्या योजना, जॉब कार्ड बनवाना, मनरेगा के तहत काम का आवेदन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा निराशित बच्चों की शिक्षा योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए आवेदन करने की जरूरत है। शासन ने जीरो प्रॉपर्टी के मजदूरों के लिए विशेष लाभ की घोषणा की है, जिसमें 2000 रुपये

जमुनीपुर गांव में मजदूरों को संबोधित करते मोर्चा पदाधिकारी।

और दो कमरों का आवास शामिल है। मजदूरों को रोजगार करने के लिए आर्थिक समर्थन दिया जाएगा और उन्हें सीधे विभागों से जोड़ा जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि श्रम कार्यालय पहुंचकर पंजीकरण करना बहुत आवश्यक है। पंजीकरण के बाद ही मजदूरों को तमाम योजनाओं का लाभ आसानी के साथ मिल सकेगा। इस मौके पर बैठक में असंगठित मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद, जिला महामंत्री भगवती प्रसाद नामदेव, संगठनमंत्री शिवकुमार विमल, राममिलन, राजू, रामप्रताप, धर्मदास, श्याम बिहारी, चुन्नू आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages