कोतवाली प्रभारी ने स्थानीय पत्रकारों से किया संवाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 9, 2025

कोतवाली प्रभारी ने स्थानीय पत्रकारों से किया संवाद

अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए मांगा सहयोग

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । कोतवाली परिसर में एक आवश्यक बैठक प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि आप सभी पुलिस का सहयोग करें। जिससे अपराध व अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके सलाखों के पीछे भेजा जाए। पत्रकारों ने एक स्वर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई आरके पांडेय, वृंदावन राय कस्बा चौकी प्रभारी राजनारायण नायक की बातो को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पत्रकार बन्धुओं का सहयोग हमेशा से

कोतवाली परिसर में पत्रकारों से संवाद करते कोतवाली प्रभारी।

पुलिस के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। जहां भी पत्रकारों की आवश्यकता पुलिस को पड़ेगी कस्बे का पत्रकार पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। बैठक के दौरान पत्रकारों में अखिलेश उमराव, बबलू सिंह, उपेन्द्र अवस्थी, सोमदत्त द्विवेदी, राजेश वर्मा, विपिन पटेल, संदीप श्रीवास, संदीप सिंह, आनंद शुक्ला, अमित देव, प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप अग्निहोत्री, हर्षित तिवारी, श्रीकृष्ण निषाद उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages