जिला स्तर पर करेंगे मुकाबला
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की धूम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहन देने और बच्चों में नवाचारी दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज एवं विज्ञान मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन 8 नवंबर को मां गायत्री देवी पब्लिक स्कूल रामनगर परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया। विकासखंड रामनगर के 53 उच्च प्राथमिक विद्यालयों से क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें सर्वोच्च स्कोर करने वाले 25 प्रतिभागियों को पाँच टीमों में विभाजित कर क्विज का अंतिम राउंड कराया
![]() |
| उत्कृष्टं प्रदर्शन के बाद बच्चों को सममानित करते अधिकारीगण |
गया। टीम संख्या 01 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इस टीम में विश्वनाथ (पीएम श्री विद्यालय लोधौरा), हिमांशु साहू (कंपोजिट विद्यालय सिरावल माफी), मधु देवी (कंपोजिट विद्यालय बरिया), पूनम देवी (उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया खादर) और प्रियांशी (उच्च प्राथमिक विद्यालय बांधी) शामिल रहीं। ये सभी अब जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जिला प्रतिनिधित्व करेंगी। साथ ही विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के लिए सर्वोच्च अंक पाने वाले 10 बच्चों का साक्षात्कार लेकर 5 उत्कृष्ट प्रतिभाओं का चयन किया गया। इसमें छाया देवी, पूनम देवी, प्रियांशी, हिमांशु साहू और मधु देवी चुने गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को वैज्ञानिक जिज्ञासा को आधार बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विजेताओं को मोमेंटो, विज्ञान पुस्तकें, प्रमाण पत्र एवं स्टेशनरी प्रदान की गई, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment