फर्म महादेव ट्रेडर्स ने की सामग्री का भुगतान कराने की मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोरसम की पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए फर्म महादेव ट्रेडर्स ने डीएम को शिकायती पत्र देकर सामग्री का भुगतान कराए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में महादेव ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने बताया कि ग्राम पंचायत कोरसम में राज्य वित्त व पन्द्रहवां वित्त आयोग से विकास कार्य कराए गए हैं। जिसमें उनकी फर्म ने सामग्री की आपूर्ति की थी। सामग्री का भुगतान ग्राम पंचायत सचिव अर्चना सिंह ने उनकी फर्म में न करके दूसरी फर्म में कर दिया। जब धनराशि की मांग की गई तो उन्होने कमीशन की बात कही गई। उन्होने सचिव पर आरोप
![]() |
| डीएम को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित। |
लगाया कि सचिव का कहना है कि उन्होने अपने हिसाब से भुगतान कर दिया है शेष रकम उनके कमीशन की है। जहां चाहो शिकायत करो। कुछ नहीं होगा। जांच अधिकारियों को पैसा ले-देकर निपटा लेंगी। महादेव ट्रेडर्स ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे भ्रष्टाचार इनकी आदत में शुमार हो गया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर फर्म का भुगतान कराए जाने की मांग की है।


No comments:
Post a Comment