ददरी माफी स्कूल में करियर हब बना आकर्षण, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए नवाचार मॉडल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

ददरी माफी स्कूल में करियर हब बना आकर्षण, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए नवाचार मॉडल

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय हाई स्कूल ददरी माफी में आयोजित करियर मेले ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साझा मंच प्रदान किया, जहां शिक्षा और भविष्य की दिशा पर गंभीर संवाद देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम एवं विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शशिकांत त्रिपाठी रहे। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए शैक्षिक मॉडलों, पंख डायरी और करियर हब का अवलोकन किया। उप जिलाधिकारी ने

करियर मेेले में मौजूद अध्यापक व छात्रगण 

विद्यार्थियों को परिश्रम के महत्व से अवगत कराया, वहीं प्रोफेसर त्रिपाठी ने स्वावलंबन और विविध करियर विकल्पों पर प्रकाश डाला। बड़ी संख्या में उपस्थित माताओं की सहभागिता ने आयोजन को विशेष बनाया। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अजय कुमार त्रिपाठी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages