डायट की भाषाई कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभाओं की चमक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 9, 2025

डायट की भाषाई कौशल प्रतियोगिता में प्रतिभाओं की चमक

विजेताओं को मिला मेडल व सम्मान 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक स्तर पर भाषा कौशलों के विकास पर दिए गए जोर को आगे बढ़ाते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शिवरामपुर में जिला स्तरीय श्रुतलेख (हिंदी) एवं कंप्लीट द स्पेलिंग (अंग्रेजी) प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रत्येक विकासखंड से चयनित चार-चार छात्रों ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट प्राथमिक और कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्तर पर मुकाबला किया। प्रतियोगिता में जान्हवी सिंह,

प्र्रतियोगिता में बच्चों को सम्मानित करते अधिकारीगण 

अमृता सिंह, तनुज प्रताप और सौरभ त्रिपाठी ने अपने-अपने स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्राचार्य बीके शर्मा ने भाषा शुद्धता के महत्व पर जोर दिया, जबकि नोडल अधिकारी शिवप्रसाद ने इसे लंबी चयन प्रक्रिया का परिणाम बताया। विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages