बाल मेले का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 6, 2025

बाल मेले का नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

व्यवसाय के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने की बच्चों ने सीखी कला

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य जमुना प्रसाद गुप्त एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से किया। मेले में लगभग 350 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया और व्यवसाय करने के अनेक गुर सीखे व व्यवसाय के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ाने की कलाएं सीखी। बाल मेले में भैया बहनों ने पानी पूरी, चुरमुरा, पेस्टी, मोमोज, बर्गर, फिंगर, खस्ता, चने,

बाल मेले का शुभारंभ करतीं नगर पंचायत अध्यक्ष।

कॉफी, चाय समोसे, इडली-डोसा तथा अनेक प्रकार के गेम, लकड़ी निर्मित चौकी, गुल्लक आदि के भी स्टाल भैया बहनों द्वारा लगाए गए। इंटरमीडिएट के भैया बहनों द्वारा एक झूला भी लगाया गया। बाल मेले के प्रमुख चंद्रगुप्त एवं भूपेंद्र के अतिरिक्त शिशु मंदिर प्रभारी रामनाथ जूनियर वर्ग के प्रभारी कामता प्रसाद नवम दशम दीपक, इंटरमीडिएट के प्रभारी राम मिलन ने मेला को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages