मऊ विज्ञान क्विज में मेधावियों का जलवा, ब्लॉक स्तर पर निकले टॉप टेन प्रतिभागी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

मऊ विज्ञान क्विज में मेधावियों का जलवा, ब्लॉक स्तर पर निकले टॉप टेन प्रतिभागी

सात संकुलों से आए 127 बच्चों की भिड़ंत 

बीआरसी सभागार में जुटा टैलेंट का मेला 

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का मऊ विकासखंड में सोमवार को बीआरसी सभागार में आयोजन हुआ, जिसमें उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों से चयनित 127 मेधावी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एआरपी विज्ञान राम नारायण पांडे की निगरानी में यह परीक्षा दो कक्षों में हुई, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त पांडे पूरे समय परीक्षा की शुचिता पर नजर बनाए रहे। सात संकुलों में कक्षा 6, 7 और 8 से चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को रोल नंबर आवंटित कर प्रतियोगिता में सम्मिलित कराया गया। परीक्षा संचालन और मूल्यांकन की जिम्मेदारी पूर्व एआरपी गंगाधार द्विवेदी, सुशील पांडे, एआरपी शारदेंदु शुक्ल, डॉ अखिलेश मिश्रा, शिक्षक अजय भारतीय, मनीष

टॉप टेन प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण 

वर्मा, अमित पांडे, आलोक श्रीवास्तव, इंद्रेश गौतम, रमेश चंद्र, दिवाकर त्रिपाठी, साधना शुक्ला, कल्पना पाल, सरिता पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह श्रीनेत सहित कई शिक्षकों ने संभाली। मूल्यांकन के बाद शीर्ष 25 बच्चों को द्वितीय चरण में मौखिक परीक्षा दी गई, जिसमें एआरपी विज्ञान राम नारायण पांडे और खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति ने प्रश्न पूछे। इसके बाद टॉप टेन की सूची तैयार की गई, जिन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मऊ राम ऋषि रमन ने चयनित बच्चों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रज्ञान शुक्ला ने प्रथम तथा रश्मि ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मॉडल प्रतियोगिता में ध्रुव और सर्वेंद्र ने बाजी मारी। एसडीएम ने बच्चों को प्रेरित करते हुए अध्ययन को जीवन की सबसे बड़ी ताकत बताया और सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages