पुलिस के शिकंजे में फंसा एक हजार से अधिक फर्जी जमानतें लेने वाला पेशेवर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 6, 2025

पुलिस के शिकंजे में फंसा एक हजार से अधिक फर्जी जमानतें लेने वाला पेशेवर

ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, भेजा गया जेल

बांदा, के एस दुबे । विभिन्न मामलों में फर्जी जमानतें लेने वाले पेशेवर जमानतदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने दावा किया एक हजार से अधिक फर्जी जमानतें पेशेवर तौर पर आरोपी के द्वारा ली गई हैं। गौरतलब हो कि 12 नवंबर को थाना तिन्दवारी पर कार्यरत उप निरीक्षक शिवकरन सिंह द्वारा फर्जी जमानत लेने के सम्बन्ध में अभियुक्त बलवीर, 13 नवंबर को स्थानीय थाना पर कार्यरत उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा फर्जी खसरा खतौनी देकर जमानत लेने के सम्बन्ध में अभियुक्त शिवस्वरुप व 20 नवंबर को थाना तिन्दवारी क्षेत्र के रहने वाले राम सिंह ने थाना स्थानीय दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके नाम का फर्जी आधार कार्ड, खसरा खतौनी व फर्जी फोटो लगाकर कुछ अज्ञात

पुलिस गिरफ्त में फर्जी जमानत लेने वाला आरोपी शिवस्वरूप।

व्यक्तियों द्वारा कूटरचित तरीके से एनडीपीएस के अभियुक्त की न्यायालय में जमानत ली गई है। इस संबन्ध में थाना तिन्दवारी पर क्रमश: रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी क्रम में पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, अभिसूचना संकलन, अभिलेखो के सत्यापन व मुखबिर खास की सूचना पर मुख्य अभियुक्त शिवस्वरुप उर्फ मास्टर को इन्द्रा नगर थाना कोतवाली नगर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि अभी तक उसके द्वारा फर्जी व कूटरचित तरीके से खसरा-खतौनी, आधार कार्ड व अन्य फर्जी परिपत्र का प्रयोग कर लगभग एक हजार से अधिक मुकदमों में जमानत ली गई है। साथ ही बताया कि वह और उसके साथियों द्वारा फर्जी परिपत्र लगाकर जनपद सहित अन्य कई जनपदों में भी जमानत ली गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुलिस ने शिवस्वरुप उर्फ मास्टर पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम भिंडौरा थाना तिन्दवारी बताया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी तिंदवारी दीपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक शिवकरन, दिनेश सिंह, रामआधार रावत और हेड कांस्टेबल बृजेश शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages