चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला पंचायत सभागार कर्वी में गुरुवार को को राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश और संयुक्त जिला चिकित्सालय चित्रकूट के संयुक्त तत्वावधान में छह जिलों- चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर और कौशांबी- के रक्त केंद्रों की द्विवसीय उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदस्य सचिव डॉ गीता अग्रवाल ने की। इसमें स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाने और रक्त अवयव निर्माण की प्रक्रिया तेज करने पर विशेष जोर दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रक्त केंद्रों की सराहना की गई, वहीं कम प्रगति वाले
![]() |
| रक्त समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारीगण |
केंद्रों को स्पष्ट चेतावनी के साथ भविष्य में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी सहित मंडल के टीबी व रक्त केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। अंत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment