52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर, सेमीफाइनल व फाइनल मैच होंगे आज
बांदा, के एस दुबे । चिल्ला श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी के प्रागंण में 52वीं सीनियर पुरुष राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी चैंपियनशिप (ज़ोन–बी) का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन उप पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल कोच अर्जुन सिंह यूपी पुलिस समेत बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में रवि भाटी, कुणाल भाटी, रचित यादव, यूमुंबा, बंगाल वारियर्स टीम के खिलाड़ियों सहित यूपी प्रो कबड्डी खिलाड़ियों ने अलग-अलग जनपदों की टीमों से प्रतिभाग किया। मैदान में मुकाबले की शुरूआत रेड, सुपर टैकल और ऑल–आउट का मुकाबला
![]() |
| कबड्डी चैंपियनशिप का उद्घाटन करते उप पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी। |
रोमांचक रहा। शनिवार को खेला गया राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच बाँदा व कानपुर की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें बाँदा टीम विजयी रही। दूसरा मुकाबला बुलंदशहर व झाँसी के बीच खेला गया, जिसमें झाँसी की टीम विजयी रही। तीसरा मुकाबला बागपत व उन्नाव की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बागपत की टीम विजयी रही। चौथा मुकाबला उत्तर प्रदेश पुलिस व बाँदा के मध्य खेला गया जिसमें यूपी पुलिस टीम विजयी रही। मेरठ व हापुड़ के बीच खेले गए मैच में मेरठ की टीम विजयी रही। गौतमबुद्ध नगर व बुलंद शहर के बीच खेले गए मैच में गौतमगुद्ध नगर की टीम विजयी रही। इसी प्रकार से गाजियाबाद ने बागपत को हराया। यूपी पुलिस व कानपुर नगर के बीच खेले गए मैच में यूपी पुलिस विजयी रही। मेरठ ने महोबा को हराया, गौतमबुद्ध नगर ने झाँसी टीम को हराकर अपने-अपने मैच जीते। पहले राउण्ड के मुकाबलों के बाद खेल के अंतिम दिन रविवार को क्वार्टर सेमी फाइनल व सेमी फाइनल के मुकाबले कबड्डी टीमों के बीच खेले जाएंगे। मैच के दौरान इंटरनेशनल कोच अर्जुन सिंह यूपी पुलिस, सत्येंद्र सिंह जोन प्रभारी, रमेश शर्मा, अजय शर्मा, रामेन्द्र शर्मा, वसीफ ज़मा, सादिक ज़मा, गिरधारीलाल कुशवाहा, ओम नारायण त्रिपाठी (विदित), प्रवक्ता सबीहा रहमानी, संध्या कुशवाहा, बबलू, शिवकुमार गुप्ता, मनु बंसल, रिजवान अली, प्रवक्ता पीयूष मिश्रा, ज्ञानचंद शुक्ला, दिलीप सिंह, विजय पाल यादव, शिवबाबू, अबरार फ़ारूक़ी, राजन चंदेल, शाहिद अन्ना सहित कबड्डी जगत के अनेक विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आयोजन समिति अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, सचिव कमल यादव, कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया।


No comments:
Post a Comment