आतंक से मिलेगी राहत, मथुरा की टीम दबोच रही बंदर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 1, 2025

आतंक से मिलेगी राहत, मथुरा की टीम दबोच रही बंदर

टीम ने 55 बंदरों को पकड़ दूरस्थ जंगल में छोड़ा

फतेहपुर, मो. शमशाद । बंदरों के आतंक से त्रस्त शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मथुरा से विशेष रूप से बुलाई गई बंदर पकड़ने वाली टीम ने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में कड़ी मशक्कत के बाद करीब 55 बंदरों को पकड़ लिया। नगर पालिका प्रशासन ने लंबे समय से चल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बंदरों का आतंक पिछले कई वर्षों से बना हुआ था। बाजार, आवासीय कॉलोनियों और सरकारी कार्यालयों तक में बंदर झुंड के झुंड घूमा करते थे। लोगों के हाथ से खाने-पीने की चीजें छीनना, कपड़े फाड़ना और यहां तक कि छोटे-मोटे हमले करना आम हो गया था। इस समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार जिलाधिकारी समेत नगर पालिका में कई बार लिखित शिकायतें कीं और

पुलिस लाइन में बंदर पकड़ती मथुरा की टीम।

प्रदर्शन भी किए, लेकिन कार्रवाई में देरी होती रही। नगर पालिका प्रशासन जागा और मथुरा की प्रसिद्ध बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया गया। टीम सोमवार सुबह से ही पुलिस लाइन में डेरा डाले हुए थी, क्योंकि यहां बंदरों का सबसे बड़ा झुंड रहता है। विशेष जाल और लंगूरों की मदद से टीम ने दिन भर की मेहनत के बाद 55 बंदरों को सफलतापूर्वक पकड़ा। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए बंदरों को दूरस्थ जंगल में छोड़ा जाएगा ताकि वे दोबारा शहर की ओर न लौट सकें। अगले कुछ दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह का ऑपरेशन चलाया जाएगा। शहरवासियों ने इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही फतेहपुर बंदर मुक्त हो जाएगा।

बंदर पकड़े के लिए करें संपर्क

फतेहपुर। मथुरा जनपद से बंदरों को पकड़ने आई टीम के किसमुद्दीन व समीर से बात की गई तो उन्होने बताया कि प्रशासन ने टीम को बंदर पकड़ने के लिए बुलाया है। उनकी टीम बंदरों को पकड़कर दूरस्थ जंगली इलाकों में छोड़ने का काम करती है। उन्होने बताया कि बंदर पकड़ने के लिए कोई भी व्यक्ति उनसे संपर्क कर सकता है। इसके लिए उनके मोबाइल नं0 7505033067 व 9897263856 पर संपर्क कर सकते हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages