छापेमारी में पकड़ी गई 150 लीटर कच्ची शराब - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 5, 2026

छापेमारी में पकड़ी गई 150 लीटर कच्ची शराब

12 भट्ठियों समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । बकेवर थाना पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल 150 लीटर कच्ची देशी शराब व 12 भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये। मौके से 15 क्विंटल लहन को बरामद कर नष्ट कराया गया। सीओ बिंदकी के पर्यवेक्षण में बकेवर थाना पुलिस व आबकारी टीम ने ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में दबिश दी। छापेमारी के दौरान अभियुक्तगण अच्छेलाल पुत्र करिया, जयराम उर्फ जुल्फा पुत्र छेद्दू उर्फ छिदुवा, भोला पुत्र हीरालाल, रामकुमार पुत्र गिल्लू, विश्वमोहिनी पत्नी

बरामद लहन को नष्ट करती पुलिस व आबकारी टीम।

वीरेन्द्र, रोहित पुत्र इन्दल, विटोला पत्नी सोहनलाल, कनी पत्नी रमेश समस्त निवासीगण कंजरन डेरा मजरे बेंता मौके से फरार हो गये। जिनके घर से 12 अवैध शराब भट्टियां संचालित मय शराब बनाने के उपकरण व 150 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद की गयी। 15 क्विंटल लहन बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। थाने पर मु0अ0सं0 02/2026, 03/2026, 04/2026, 05/2026 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की गई। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages