एसआईआर अभियान में मतदाता सूची का वाचन, 4000 नए आवेदन आए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 11, 2026

एसआईआर अभियान में मतदाता सूची का वाचन, 4000 नए आवेदन आए

डीएम ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 129 से 133 का किया निरीक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । मुख्य निर्वाचन अधिकारी के के पत्र के क्रम में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन बीते छह जनवरी को किया गया। रविवार को जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कुल 2364 मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर पर्याप्त संख्या में फार्म-6, 7, 8 एवं घोषणा पत्र उपलब्ध रहें, ताकि आमजन अपनी समस्याओं का तत्काल समाधान करा सकें। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 129 से 133 तक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा

सदर विधानसभा के बूथ का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह।

प्रकाशित मतदाता सूची का वाचन किया जा रहा था। नए मतदाता फार्म-6 के माध्यम से आवेदन भरते नजर आए। वहीं मतदाता सूची में नाम, पिता का नाम, आयु अथवा अन्य त्रुटियों के संशोधन हेतु फार्म-8 भी भरवाए गए। उधर जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया गया। अभियान के अंतर्गत रविवार को नए एवं छूटे हुए पात्र मतदाताओं द्वारा कुल 4000 फार्म-6 तथा 1500 फार्म-8 संशोधन हेतु भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराए गए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि छह जनवरी से छह फरवरी तक निर्धारित की गई है जबकि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन छह मार्च को प्रस्तावित है। जनसामान्य की सुविधा के लिए आलेख्य मतदाता सूची की पीडीएफ जनपद की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में छूट गया हो अथवा किसी प्रकार का संशोधन अपेक्षित हो, तो संबंधित मतदाता फार्म-6 (नए मतदाताओं हेतु), फार्म-7 (नाम विलोपन हेतु) अथवा फार्म-8 (संशोधन/स्थानांतरण हेतु) आवश्यक दस्तावेजों सहित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। उधर, रोल प्रेक्षक मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल प्रयागराज के प्रतिनिधि के रूप में मत्स्यनाथ त्रिवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त द्वारा जनपद में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 243-खागा (सुरक्षित) के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages