नागरिक सुरक्षा विभाग में 53 स्वयंसेवकों ने दिया साक्षात्कार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 7, 2026

नागरिक सुरक्षा विभाग में 53 स्वयंसेवकों ने दिया साक्षात्कार

कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ साक्षात्कार का आयोजन

बाँदा, के एस दुबे । महर्षि बामदेव सभागार में डिप्टी कलेक्टर राजस्व की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा विभाग में स्वयं सेवकों का साक्षात्कार आयोजित किया गया इसमें 53 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया। नागरिक सुरक्षा विभाग में चीफ वार्डेनए डिप्टी चीफ वार्डेनए डिप्टी डिवीजनल वार्डेनए पोस्ट वार्डेनए स्वयं सेवकों की भर्ती हेतु आवेदन आमन्त्रित किए गए थे। नागरिक सुरक्षा विभाग में स्वयं सेवकों की भर्ती हेतु समस्त आवेदकों को डीएम आफिस के महर्षि बामदेव सभागार में साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार में इरफान उल्ला खां डिप्टी कलेक्टर राजस्व की अध्यक्षता में लिया गया।

साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थी

साक्षात्कार पैनल में  डा प्रभाकर सिंह जिला आपदा विशेषज्ञ राजबहादुर प्रशाशनिक अधिकारीए विनोद कुमार, वरिष्ठ सहायक, श्रीमती मिथलेश, कनिष्ठ सहायक, राहुल कुशवाहा, लेखाकार, जितेन्द्र कुमार एवं कु. श्रेया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। साक्षात्कार के लिए कुल 53 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रक्रिया में प्रतिपाल सिंह वर्मा, एमटीएस संतोष कुमार;एमटीएस व अनिल कुमार  का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages