दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो दुर्घटना चिंता का विषय : प्रमोद
फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के तहत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव, पीआईयू कानपुर के निर्देशानुसार त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ ट्रैफिक प्रमोद शुक्ला, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लालजी सविता, प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र सिंह, राकेश भारद्वाज, अतुल यादव, अविनाश द्विवेदी की उपस्थित मे बड़ौरी टोल पर किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात प्रमोद शुक्ला ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा। जिसमें पूरे माह में दैनिक आधार पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, जिले के समस्त स्कूलों में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, रैली, नुक्कड़ नाटक
![]() |
| बड़ौरी टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते यातायात सीओ व अन्य। |
वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण, टोल से गुजरने वाले वाहनों उच्च गुणवत्ता वाले रेडियम रिफलेक्टर टेप लगाने जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। जिससे आमजन मे सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक आयेगी। वाहन चालकों को पंपलेट वितरण के साथ उनके वाहनों पर रेडियम रिफलेक्टर स्टीकर लगाए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा की शपथ आमजन को दिलाई एवं उन दुपहिया वाहन चालकों को भी संदेश दिया जिनके घर से निकलने के बाद मां बाप बीबी-बच्चे, भाई-बहन, उनके घर वापस आने का इंतजार करते है। वे अपनी जान की नहीं सोचते हुए बिना हेलमेट के निकलकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। दिन प्रतिदिन सड़कों पर हो रही दुर्घटनायें चिंता का विषय है। लोग जानकर भी अनजान बन रहे। कार्यक्रम में राकेश भारद्वाज ने बताया कि हमारा लक्ष्य निरंतर दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इस मौके त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी अतुल यादव, अविनाश द्विवेदी, संदीप पांडेय, पुष्पेंद्र, अजीत सिंह, फैय्याज आलम, फिरोज सहित वाहन चालक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment