टैक्सी स्टैंड व बैनर टेंडर पर प्रशासनिक समीक्षा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी की सफाई व्यवस्था और सॉलिड वेस्ट प्रबंधन को लेकर शहर के प्रमुख कूड़ा संग्रहण स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एलआईसी तिराहा, शम्भू पेट्रोल पम्प तिराहा तथा डॉ सुरेन्द्र अग्रवाल अस्पताल के सामने स्थित द्वितीयक कूड़ा संग्रहण स्थलों की स्थिति का जायजा लिया गया। शम्भू पेट्रोल पम्प तिराहा स्थित कूड़ा केंद्र को पूरी तरह समाप्त कर वहां सौंदर्यीकरण, इंटरलॉकिंग, बेंच एवं सेल्फी प्वाइंट विकसित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही समीप स्थित खाली भूमि को टैक्सी स्टैंड के रूप में विकसित करने के लिए नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका को निर्देशित किया कि सभी पालिका वाहनों पर आगे-पीछे नंबर प्लेट लगाई जाए और खराब पेंटिंग वाले वाहनों की पुनः रंगाई कराई जाए। डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण को और सुदृढ़
![]() |
| स्थलीय निरीक्षण करते डीएम |
करने पर जोर देते हुए निर्देश दिया गया कि कचरा सीधे वाहन में डाला जाए, जमीन पर न गिरने पाए। दुकानदारों को सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने तथा सड़क पर कचरा न फैलाने की चेतावनी दी गई। उन्होंने सफाई कर्मियों को दो पालीबैग उपलब्ध कराने और दो-तीन वार्डों में इसका प्रयोग शुरू करने के निर्देश दिए। शहर में लगे अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बैनर हटाने तथा जिम्मेदारों पर जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए गए। स्टेशन रोड स्थित द्वितीयक कूड़ा स्थल को हटाकर इंटरलॉकिंग व बाउंड्रीवाल पेंटिंग से सौंदर्यीकरण कराने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लालजी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment