बांदा, के एस दुबे । अतर्रा ग्रामीण के चौरिहन पुरवा में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आयुक्त द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की जांच चिकित्सा टीम द्वारा किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं, परामर्श आदि दिया गया। आयुक्त अजीत कुमार ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्राम के सभी वरिष्ठ पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान भारत (गोल्डन कार्ड) अनिवार्य रूप से बनाए जाएं, जिससे उन्हें शासन की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। इसके उपरान्त आयुक्त ने तहसील अंतर्गत संचालित एसआईआर कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान हिन्दू इंटर कॉलेज में कुल 6 बूथ संचालित हैं, जहां कुल 3804 मतदाता पंजीकृत हैं। निरीक्षण के समय सभी बीएलओ
![]() |
| एसआईआर कार्य का निरीक्षण करते मंडलायुक्त अजीत कुमार। |
उपस्थित रहे। इसी प्रकार अतर्रा डिग्री कॉलेज में कुल 5 बूथ हैं, जिनमें 2898 मतदाता दर्ज हैं। प्राथमिक विद्यालय अनथुवा में कुल 2 बूथ संचालित हैं, जिनमें 2116 मतदाता पंजीकृत हैं। इसके उपरान्त सदर तहसील के अंतर्गत भी एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय अलीगंज में कुल 3 बूथ हैं। निरीक्षण के समय बीएलओ जयप्रकाश तिवारी अनुपस्थित पाए गए, जिससे उनके कार्य का निरीक्षण नहीं हो सका। खानकाह इंटर कॉलेज, बाँदा में कुल 5 बूथ हैं। निरीक्षण के समय चार बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा एक बीएलओ अनुपस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम त्रुटिवश न हटे तथा मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनाए रखी जाए।


No comments:
Post a Comment