आप ने बांग्लादेश में हत्याओं के खिलाफ किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 11, 2026

आप ने बांग्लादेश में हत्याओं के खिलाफ किया प्रदर्शन

बांदा, के एस दुबे । आम आदमी पार्टी ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार बढ़ते हमलों, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही अमानवीय बर्बरता तथा भय के माहौल में जबरन कराए जा रहे पलायन के विरोध में रविवार को प्रदेशव्यापी विरोध अभियान के तहत प्रदर्शन किया। केंद्र की मोदी सरकार की चुप्पी और विफल विदेश नीति पर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया। प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति काे नामित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर आरोप

प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी।

लगाया कि सरकार न तो कूटनीतिक दबाव बना रही है और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई ठोस पहल कर रही है, जिससे बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार व हत्याएं बंद हो सके। जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह पटेल ने भी केंद्र सरकार पर जबरजस्त हमले किए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट भूपेन्द्र शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष एड. भूपेन्द्र शुक्ला, जिला महासचिव डॉ. अमित कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार सविता, जिला सचिव अमित गुप्ता, नगर अध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हसन अली, मोहम्मद शकूर, संतोष गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages