चौडगरा, फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां ब्लाक के शाहजहांपुर गांव में विधायक राजेंद्र पटेल ने रविवार दोपहर मिड-डे मील शेड का प्राथमिक विद्यालय शाहजहांपुर में लोकार्पण करके बच्चो को समर्पित किया। मिड-डे मील शेड को देखकर विधायक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा की सराहना की और कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य कर रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान प्रेमशंकर एडवोकेट, रोजगार सेवक बृजभूषण पाठक की सराहना किया। कहा कि एक साथ अस्सी बच्चे यहां बैठकर एक साथ भोजन करेंगे जिससे स्वच्छ और संतुलित
![]() |
| मिड-डे-मील शेड का शुभारंभ करते जहानाबाद विधायक। |
वातावरण मिल जाएगा। संचालन आलोक गौड़ ने किया। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री सुनील उत्तम, प्रधान प्रेम शंकर पासवान, पूर्व प्रधान महादेव उत्तम, दिनेश वर्मा, रोजगार सेवक भारत भूषण पाठक, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार, सहायक अध्यापक श्रवण वर्मा, विनोद उत्तम, विकास दिवाकर, मनीष उत्तम, डा. विनोद पासवान, हरिश्चंद्र उत्तम, विनोद यादव, कमलेश गुप्ता, विमलेश सविता, अरविंद कुमार पांडेय, आकाश उत्तम, अनूप उत्तम, मनीष उत्तम, विनोद उत्तम व ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक उत्तम उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment