जिले को शांति व सुरक्षा का बनाएं मॉडल : अजीत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 11, 2026

जिले को शांति व सुरक्षा का बनाएं मॉडल : अजीत

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा गोष्ठी

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में एक उच्च स्तरीय अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने विस्तृत प्रस्तुति दी। बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में भाग लेते प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल व अन्य जनप्रतिनिधि।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी सहित अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराधियों पर लगाम कसने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आम जनता की शिकायतों का तुरंत समाधान करने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि फतेहपुर जिला शांति और सुरक्षा का मॉडल बने। यह गोष्ठी जिले में अपराध मुक्त समाज की दिशा में एक मजबूत संकल्प के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन और पुलिस विभाग अब और अधिक सक्रियता के साथ काम करेंगे ताकि जनता को सुरक्षित एवं संतुष्ट महसूस हो।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages