रफ्तार के शौकीनों पर कसेगी नकेल, स्पीड गन करेगी चालान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

रफ्तार के शौकीनों पर कसेगी नकेल, स्पीड गन करेगी चालान

परिवहन मुख्यालय से उपलब्ध कराए गए दो इंटर सेप्टर वाहन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीड चल रहे 10 वाहनों का हुआ चालान

बांदा, के एस दुबे । रफ्तार के शौकीनों पर नकेल कसने और हादसों को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग मुख्यालय से दो इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इन वाहनों में रखी स्पीड गन ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों का स्वत: चालान करेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को 65 वाहनों को चेक किया गया, इस दौरान ओवर स्पीड पर 10 वाहनों का चालान हुआ।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर इंटरसेप्टर वाहन में रखी स्पीड गन दिखाते अधिकारी।

परिवहन विभाग को दो इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। इससे ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों का स्वत: चालान हो जाएगा। इंटरसेप्टर वाहनों पर रखी स्पीड गन द्वारा निर्धारित गति सीमा से अधिक स्पीड से चल रहे वाहनों के स्वतः चालान हो जायेगें। पहली जनवरी से 31 जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश पर शनिवार को 10वें दिन श्यामलाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व वीरेन्द्रनाथ राजभर, यात्री मालकर अधिकारी द्वारा इण्टरसेप्टर वाहनों के माध्यम से बन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर 65 वाहनों को चेक किया गया व ओवरस्पीडिंग करते हुए पाये जाने पर 10 वाहनों का ओवरस्पीडिंग के अभियोग में चालान किया गया। ओवरस्पीड संचालित वाहनों के प्रति उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इसके अलावा 66 बिना हेलमेट, 09 बिना सीटबेल्ट, 17 रांग साइड ड्राइविंग, 09 वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने एवं अन्य अभियोगों में 27 चालान किये गये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages