नव वर्ष पर हैलट में कर्मचारियों ने रोगियो को स्वल्पाहार वितरण कर स्वस्थ्य रहने की कामना किया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

नव वर्ष पर हैलट में कर्मचारियों ने रोगियो को स्वल्पाहार वितरण कर स्वस्थ्य रहने की कामना किया

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के तत्वावधान में मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा रोगियों को स्वल्पाहार वितरण कर नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.संजय काला एंव विशिष्ट अतिथि डॉ.आर.के.सिंह ने रोगियो को स्वल्पाहार वितरण कर किया। संघ के संरक्षक बी.एल.गुलाबिया एंव अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने प्राचार्य एंव प्रमुख अधीक्षक को बुके भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी एल गुलाबिया ने बताया कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को भगवान स्वरूप मानकर कर्मचारी एंव अधिकारी तथा डाक्टर तन -मन  लगाकर निष्पक्ष एंव कर्मठता, लग्न पूर्वक कार्य करते है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने


सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सबका साथ सबका विकास एंव रोगियों का विश्वास,  हासिल किया है यही चलते आज हैलट अस्पताल पूर्व से बदला नजर आ रहा है। अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों का नव वर्ष पर हार्दिक अभिनन्दन किया।  कार्यक्रम में बी.एल.गुलाबिया,अजय कुमार कुशवाहा,मनोज कुमार, सुशील कुमार वर्धन रिषी मोहन, अहमद अली, बिरजू,राम बहादुर,अजहर हुसैन, असर्फी लाल,मनीष दीपक गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages