बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की युवा टीम ने घर-घर जाकर दिया आमंत्रण
अतर्रा, के एस दुबे । बुंदेलखंड की युवा शक्ति और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए समर्पित बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन से जुड़ी युवा टीम ने कस्बा के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर लोगों में अक्षत वितरित कर आमंत्रण दिया। फाउंडेशन द्वारा आगामी 16 जनवरी से 20 जनवरी तक बाँदा के मवई बाईपास चौराहा पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से हनुमंत कथा आयोजित होगी। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह की टीम के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने मंगलवार को गौराबाबा धाम से यात्रा की शुरुआत की। यह यात्रा नरैनी रोड,
![]() |
| लोगों को पत्रक व अक्षत वितरित करते युवा टीम। |
बाँदा रोड, गांधी तिराहा, स्टेशन रोड से होते हुए गौराबाबा धाम में समाप्त हुई। यात्रा का संचालन कर रहे युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भरतलाल गुप्ता ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को हनुमंत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 16 से 20 जनवरी तक शहर के मवई बाईपास में दिव्य हनुमंत कथा आयोजित होगी। कथा में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने के उद्देश्य से अक्षत वितरित किए गए हैं। इस दौरान छोटाली गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रमोद कुमार, टिंकू, अवधेश गुप्ता, राजेश गिरी, रूपेश, अमन, दीपक, शिवांश समेत अनेक युवा मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment