आरोप : बिना अनुमति ग्राम सभा की भूमि का आवंटन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

आरोप : बिना अनुमति ग्राम सभा की भूमि का आवंटन

ग्राम प्रधान ने लालच व लोभ के चलते किया आवंटन, कार्रवाई की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम दीवानीपुर स्थित ग्राम सभा विभिन्न श्रेणी व सुरक्षित श्रेणी में दर्ज भूमि का बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के लालच व लोभ के चलते आवंटन किए जाने का प्रधान पर आरोप मढ़ते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर दण्डात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की। अपना दल एस की महिला मंच जिलाध्यक्ष कान्ती कुशवाहा की अगुवई में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम सभा दीवानीपुर की गाटा संख्या 83, 130, 159, 160, 203, 145/230 ग्राम सभा विभिन्न श्रेणी व सुरक्षित श्रेणी में दर्ज भूमि है। जिस पर सन 1995 में तत्समय भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष/प्रधान रामशरण द्वारा गलत व अवैधानिक ढंग से बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के पारिवारिक सदस्यों व पुत्र

डीएम को ज्ञापन देने के लिए खड़ी महिला मंच की जिलाध्यक्ष व ग्रामीण।

इन्द्रजीत, जियालाल, श्यामलाल, जय सिंह, इन्द्रपाल को आवंटन कर दिया गया। प्रधान के पास पक्के मकान व भूमि भी है। इसके बावजूद बेशकीमती जमीन का परिवार के लोगों को लालच व लोभ के चलते आवंटन किया गया है। उन्होने जिलाधिकारी से मांग किया कि किए गए आवंटन को रद्द करके संपूर्ण गाटा को ग्राम सभा के खाते में दर्ज करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर ओम प्रकाश, शिवराज, रामकिशुन, छोटेलाल, सोनू, विनोद कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, कुलदीप, कौशल्या, प्रेमचन्द्र, फूलकुमारी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages