पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के कोतवाली रोड स्थित सदाशिव पैलेस में मंगलवार को स्व0 दिलीप कुमार तिवारी उर्फ दीपू तिवारी की पुण्यतिथि पर एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और शहरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया और दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह धार्मिक अनुष्ठानों और दीपू तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। उपस्थित लोगों ने उन्हें एक मिलनसार और समाजसेवी व्यक्तित्व के रूप में याद किया। आयोजन स्थल सदाशिव पैलेस में

भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते लोग।

दोपहर से ही लोगों का तांता लगा रहा, जहाँ व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए आयोजकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। आयोजन को सफल बनाने में तिवारी परिवार सहित मित्रों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों और सहयोगियों में रिंकू तिवारी, अर्जित तिवारी, अरमान तिवारी, देवराज सिंह, शोभराज सिंह, पिंटू सिंह, अंशू सिंह, प्रेम शंकर अग्निहोत्री, रमाशंकर अग्निहोत्री, सुदेश द्विवेदी, अनूप द्विवेदी, बृजेश कुमार तिवारी उर्फ रंजू तिवारी एवं राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages