अलाव न जलवाए जाने की ईओ से शिकायत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

अलाव न जलवाए जाने की ईओ से शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित स्थानों पर अलाव न जलवाए जाने की शिकायत लेकर मंगलवार को श्री राम सेना के पदाधिकारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां ईओ को ज्ञापन सौंपकर अलाव जलवाए जाने की मांग की। श्री राम सेना के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारी नगर पालिका पहुंचे और अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें पटका पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात एक ज्ञापन सौंपकर

ईओ को पटका पहनाकर स्वागत करते श्री राम सेना के पदाधिकारी।

बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में चिन्हित अलाव स्थानों पर ठेकेदार द्वारा लकड़ियों की उपलब्धता न कराए जाने के कारण गरीब जनता ठण्ड से परेशान हो रही है। मांग किया कि चिन्हित स्थानों पर लकड़ी उपलब्ध कराकर अलाव जलवाए जाएं अन्यथा श्री राम सेना द्वारा इस अनियमिततापूर्ण कार्य पर डीएम से मिलकर कार्रवाई करवाई जाएगी। इस मौके पर हरिहर मिश्रा, विजय शुक्ला, लक्ष्मीकांत, अतुल यादव, सुरजीत सिंह, राजू भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages