घटना में प्रयुक्त चारपाई की बांस की पाटी बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त चारपाई की बांस की पाटी भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शिवप्रसाद लगभग 55 वर्ष पुत्र कामता प्रसाद और अमित उर्फ संकठ दुबे लगभग 20 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद के रूप में हुई है। ये दोनों ग्राम बवारा, थाना गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई चारपाई की दो पाटी बांस की पाटी भी बरामद की हैं। गाजीपुर थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि अंकुश पुत्र रामप्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम बंवारा ने इस संबंध में तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार 12 जनवरी को
![]() |
| पुलिस की गिरफ्त में हत्याभियुक्त। |
शाम करीब 6.30 बजे उनके घर पर निर्माण कार्य समाप्त होने के बाद उनकी मां गुड्डी देवी 50 वर्ष जानवरों को चारा-पानी दे रही थीं। इसी दौरान गांव के ही अनिल उर्फ राजू पुत्र शिवप्रसाद, अमित पुत्र शिवप्रसाद, शिवप्रसाद पुत्र कामता प्रसाद और शिवप्रसाद के दामाद विजय लाठी-डंडे लेकर आए और गुड्डी देवी को पीटने लगे। शोर सुनकर अंकुश और उनके भाई आशीष बचाने दौड़े, तो उन्हें भी मारा-पीटा गया। हमले में गुड्डी देवी को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गईं। गांव के लोगों के आने पर सभी हमलावर मौके से भाग गए। गुड्डी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत सीएचसी गाजीपुर ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। गुरूवार की सुबह डडीवा मोड़ थाना गाजीपुर से इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार, बॉबी सिंह, अनूप शुक्ला, देवेंद्र तिवारी और महिला कांस्टेबल पूनम बाजपेई शामिल थीं।


No comments:
Post a Comment