फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर विधि-विधान से स्नान किया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित गंगा घाटों पर पुलिस की मजबूत व्यवस्था रही, जिससे पूरा स्नान पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ। थाना सुल्तानपुर
![]() |
| घाट पर तैनात पुलिस बल। |
घोष, हुसैनगंज, मलवां, किशनपुर, थाना औंग के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों के गंगा घाटों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया, मौके पर तैनात पुलिस बल की ड्यूटी चेक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


No comments:
Post a Comment