चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से बरगढ़ पाठा क्षेत्र के कलचिहा ग्राम पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी स्व. एस.सी. गर्ग के संकल्प के साथ गरीबों की सेवा की अनवरत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 200 गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में बुंदेली मानव सेवा ट्रस्ट के संचालक अशोक मौर्य, समाजसेवी आकाश द्विवेदी तथा सत्यभान पांडेय गांव के जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर उन्हें ठंड से बचाव का संबल दिया। कहा कि गरीबों और
असहायों की सेवा करना युवाओं का परम कर्तव्य है। समाज के कमजोर वर्ग की मदद से ही एक संवेदनशील और सशक्त समाज का निर्माण संभव है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवा भावना से गरीबों को कठिन सर्दी के मौसम में बड़ी सहायता मिलती है।


No comments:
Post a Comment