राज्यमंत्री ने विकसित भारत जी राम जी योजना के लाभ बताए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, January 12, 2026

राज्यमंत्री ने विकसित भारत जी राम जी योजना के लाभ बताए

भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश

बांदा, के एस दुबे । विकसित भारत जी राम जी का उद्देश्य ग्रामीण रोजगार को केवल कल्याण योजना के रूप में नहीं, बल्कि विकास से जुड़ी गारंटी के रूप में स्थापित करना है, ताकि यह विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनरुप हो। यह अधिनियम ग्रामीण रोजगार को आधुनिक बनाने का लक्ष्य रखता है और मनरेगा की पुरानी कमजोरियों को दूर करने के लिए तकनीक पर आधारित पारदर्शिता, मजबूत जवाबदेही और स्थाई संसाधनों व दीर्घकालीन ग्रामीण उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था करता है। जी राम जी अधिनियम के मुद्दे पर भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण परिवार को मिलने वाली निश्चित रोजगार 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है और 185 दिनों की गारंटी देता है। इस अधिनियम में किसानों के हितों की सुरक्षा की गई है, जिसमें फसल बोने और काटने के प्रमुख

प्रेस वार्ता को संबोधित करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद।

मौसमों के दौरान अन्य विकसित भारत जी राम जी के कार्यों को कानूनी रूप से रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम 60 दिन अतिरिक्त मजदूरी पाने की गारंटी देता है। यह भी गारंटी है कि यदि किसी ग्रामीण को काम की माँग के 15 दिन के अंदर रोजगार नहीं मिलता तो उसको भत्ता दिया जाएगा l इसी प्रकार जहाँ भुगतान के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था, वहीं इस अधिनियम में मांगे गए काम के 7 दिनों के अंदर यदि कोई भुगतान नहीं मिलता तो ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने की। इस दौरान भाजपा के सहयोगी दलों में सोहेल देव पार्टी से बुंदेलखंड अध्यक्ष बलवंत सिंह खेंगर व जिलाध्यक्ष कमलेश चौरसिया, लोकदल पार्टी से जिला प्रभारी नईम नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता , जिला मीडिया प्रभारी उत्तम सक्सेना मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages