बसपा मुखिया मायावती का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 15, 2026

बसपा मुखिया मायावती का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बसपा जिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। इसके बाद सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंडल मुख्यालय बांदा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बांदा रवाना हुए।


कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के सामाजिक न्याय, दलित-वंचितों के उत्थान और सुशासन के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व बहुजन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस मौके पर चित्रकूट धाम मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी मान सिंह कुशवाहा, अमरेंद्र विक्रम विक्रांत यादव, तीरथ सिंह पटेल, रामकुमार वर्मा, सोनपाल वर्मा, सादिक हुसैन, धानी निषाद, विनय कुमार पाल, प्रखर पटेल, रोहित सिंह पटेल, बृजमोहन वर्मा, नाथूराम वर्मा, अरुण कुमार पाल, वीरेंद्र कुमार पासी, शिवबाबू गर्ग, अखिलेश कुमार वर्मा, चैतूराम वर्मा, रामभजन वर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages