पांच संपर्क मार्गों व रंज नदी पर बने पुलों की होगी मरम्मत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

पांच संपर्क मार्गों व रंज नदी पर बने पुलों की होगी मरम्मत

क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से मार्गों का होगा निर्माण व सेतुओं की मरम्मत

नरैनी, के एस दुबे । विधायक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जर्जर मार्गों को बनवाने की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। ग्रामीण क्षेत्र में रंज नदी पर बने दो महत्वपूर्ण पुलों की मरम्मत कार्य के लिए भी धन आवंटित शासन स्तर से हुआ है। विधायक ओममणि वर्मा के सतत प्रयास से प्रदेश सरकार ने पांच संपर्क मार्गों और रेहुंचि संपर्क मार्ग में स्थित रंज नदी में बने दीर्घ सेतु की मरम्मत 77 लाख रुपए की लागत से होगा। इसी प्रकार शहबाजपुर पुकारी संपर्क मार्ग में रंज नदी पर बने पुल की मरम्मत एक करोड़ 23 लाख रुपये से कराई जाएगी। इसके अलावा महुई से दूधुवाँ पुरवा

नरैनी विधायक ओममणि वर्मा। 

संपर्क मार्ग ग्राम पंचायत मोतियारी के मजरा राजपुर के लिए संपर्क मार्ग, गुढ़ा कला गांव के मजरा जजना बाबा पुरवा (जय नंद बाबा स्थान संपर्क मार्ग), गुढ़ा कला के मजरा लिलहा पुरवा संपर्क मार्ग और बाँदा-बिसंडा-ओरन में भौंरी संपर्क मार्ग पर सकरी पुलिया के स्थान पर लघु सेतु के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गई है। विधायक श्रीमती वर्मा ने बताया कि इन पांचों संपर्क मार्गों के बनने तथा रंज नदी के सेतु की मरम्मत होने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही इन गांवों का विकास भी संभव होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages