चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : मऊ तहसील परिसर में शनिवार को विधानसभा क्षेत्र 237 मानिकपुर के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें वृहद गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 की तैयारियों की समीक्षा की गई। उप जिलाधिकारी रामऋषि रमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ऐसे मतदाताओं पर चर्चा की गई जिनकी मैपिंग नहीं हो सकी थी। इन मतदाताओं को नोटिस जारी करने और उनके मामलों के निस्तारण पर विस्तार से बात की गई। इसके अतिरिक्त नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए फॉर्म छह भरने की प्रक्रिया समझाई गई।
साथ ही मतदाताओं की फोटो संबंधी अशुद्धियों को दुरुस्त करने के तरीकों पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटो अशुद्धियों को दूर करने के लिए बीएलओ एप में नया प्रावधान किया है। अब बीएलओ सीधे मतदाताओं की फोटो खींचकर एप पर अपलोड कर सकते हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार पारुल सिंह परिहार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा, विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment