बांदा, के एस दुबे । पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के दामाद और इस्लाम के चौथे खलीफा हजरत अली की यौमे विलादत 13 रजब के मौके पर जोशों खरोश के साथ मनाई गई। इस मौके पर हुसैनी 72 कमेटी के द्वारा जुलूसे मौला अली निकाला गया। जिसका जगह-जगह मौला अली के चाहने वालों ने जोरदार इस्तकबाल किया। इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।
![]() |
| जुलूस में शामिल लोग। |
रजब की 13वीं तारीख को हजरत अली मौला मुश्किल कुशा की पैदाइश के मौके पर हुसैनी 72 कमेटी के प्रमुख साद खान की अगुवाई में शनिवार को जुलूसे मौला अली निकाला गया। जिसकी शुरूआत शहर के अलीगंज स्थित हुसैनी 72 इमामबारगाह से हुई जो कि सट्टन चौराहा, जिला परिषद, जामा मस्जिद, अमर टाकीज चौराहा, बाबूलाल चौराहा, ईदगाह, हाथीखाना, सट्टन चौराहा होते हुए पुनः अलीगंज में समाप्त हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से आरिफ मसूदी, मलिक न्याजी, सिप्तैन रजा, अफगान हुसैन, अतीक, ईशू फैज खान, हसन अली वारसी, हैदर रजा, हमजा नियाजी, आदिल मसूदी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment