कुहासे भरी ठंड में नजर बाग स्थित दुकान में अंजाम दी गई चोरी की घटना
बांदा, के एस दुबे । दुकानों का ताला तोड़कर चोर लाखों का माल पार कर ले गए। सुबह जब दुकानदारों ने ताला टूटा देखा,तब सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के छोटी बाजार निवासी रजनीश गुप्ता पुत्र श्रीनारायन गुप्ता की नजर बाग में बिस्कुट कंपट की दुकान है। शनिवार की रात वह दुकान बंद करके घर चला गया। रात के समय चोर दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। दुकानदार के मुताबिक चोर डेेढ लाख रूपए नगद, कूपन समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद पड़ोसी दुकानदार का भी चोरों ने ताला तोड़ा। लेकिन उसकी दुकान
![]() |
| चोरी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुए। |
का सामान नही ले गए। सुबह दुकानदारो ने ताला टूटा देखा। तब सूचना दुकानदार रजनीश को दी। सूचना पाकर रजनीश दुकान पहुंचा। साथ ही सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। दुकानदारों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती की वजह से चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। गश्त नहीं की जा रही है। कहा कि नजरबाग में सैकड़ों की संख्या में छोटी और बड़ी दुकानें हैं। पुलिस की लापरवाही से दुकानदार हलाकान नजर आ रहे हैं।


No comments:
Post a Comment