सेना दिवस पर आर्मी ट्रेनिंग सेंटर ने निकाली रैली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 15, 2026

सेना दिवस पर आर्मी ट्रेनिंग सेंटर ने निकाली रैली

भारत माता की जय व सेना के सम्मान में जैसे लगाए जोशीले नारे

फतेहपुर, मो. शमशाद । सेना दिवस पर वीरांगना स्पोर्ट एकेडमी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर की ओर से शहर में भव्य देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। देशभक्ति के नारों और संदेशों से सजी यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जिसमें राष्ट्रप्रेम और भारतीय सेना के प्रति सम्मान का संदेश दिया गया। रैली में वीरांगना स्पोर्ट एकेडमी के साथ-साथ उसकी दूसरी शाखा दूजी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने अनुशासन और जोश के साथ भाग लिया। कैडेट्स हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और सेना के सम्मान में जैसे नारों के साथ आगे बढ़ते नजर

सेना दिवस पर रैली निकालते एकेडमी के छात्र।

आए। रैली को सागर ग्रुप के चेयरमैन अशोक मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एकेडमी के चेयरमैन अभिनेष मौर्य ने कहा कि सेना दिवस पर आयोजित यह रैली युवाओं को देश सेवा, अनुशासन और बलिदान की भावना से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करना और नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए उनकी संस्था लगातार काम कर रही है बच्चों को सेना हेतु निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है। देशभक्ति रैली को लेकर कैडेट्स के साथ-साथ शहरवासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने जगह-जगह रैली का स्वागत कर भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages